RNFI Services IPO: फाइेंनिशयल टेक्नोलॉजी कंपनी RNFI Services का 70.81 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 22 जुलाई को ओपन हो गया। इसमें 24 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी इस IPO में 67.44 लाख नए शेयर जारी करने वाली है। दोपहर 1 बजे तक यह IPO 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.36 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.50 गुना भर चुका था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को अभी तक कोई बोली नहीं मिली है।
प्राइस बैंड 98-105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 25 जुलाई को फाइनल हो सकता है। लिस्टिंग NSE SME पर 29 जुलाई को होगी। RNFI Services IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर चॉइस कैपिटल एडवायजर्स है। रजिस्ट्रार, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज और मार्केट मेकर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग है। कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 20.03 करोड़ रुपये जुटाए।
साल 2015 में शुरू हुई RNFI सर्विसेज, अपने पोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिए B2B और B2B2C सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। यह भारत में बैंकिंग, डिजिटल और गवर्मेंट-टू-सिटीजन सर्विसेज उपलब्ध कराने पर फोकस करती है। इसके कारोबार को 4 हिस्सों में बांटा जा सकता है- बिजनेस कॉरस्पोंडेंट सर्विसेज, नॉन बिजनेस कॉरस्पोंडेंट सर्विसेज, फुल फ्लेज्ड मनी चेंजर सर्विसेज और इंश्योरेंस ब्रोकिंग। कंपनी के प्रमोटर रणवीर ख्यालिया, नीतेश कुमार शर्मा, दीपंकर अग्रवाल, राजन कुमार, कृष्ण कुमार डागा, चरणजीत सिंह और सिमरन सिंह प्राइवेट ट्रस्ट हैं। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स के पास 89.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
RNFI Services के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 105 रुपये से 60 रुपये या 57.14 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयरों की लिस्टिंग 165 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।