Keystone Realtors IPO: रियल्टी डेवलपर रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) का इश्यू 14 नवंबर को खुलने वाला है। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 514-541 रुपए तय हुआ है। कीस्टोन रियेल्टर (Keystone Realtors)का ये आईपीओ (IPO) 14 नवंबर को खुलकर 16 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ की एंकर बुक एकंर निवेशकों के लिए 11 नवंबर को खुला था। कंपनी ने अपने एंकर इनवेस्टर्स से 190.05 करोड़ रुपए जुटाए हैं।