Sacheerome IPO: 16 जून को लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या घाटा? क्या संकेत दे रहा ग्रे मार्केट

Sacheerome IPO में 60.41 लाख नए शेयर जारी हुए। सचीरोम अपने IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक नई फैक्ट्री लगाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी के प्रमोटर मनोज अरोड़ा, अल्का अरोड़ा और ध्रुव अरोड़ा हैं

अपडेटेड Jun 15, 2025 पर 11:29 AM
Story continues below Advertisement
Sacheerome Limited कॉस्मेटिक फ्रैगरेंसेज, इं​डस्ट्रियल परफ्यूम्स, फूड एडिटिव्स और फ्ले​वरिंग एसेंस समेत कई प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है।

Sacheerome IPO: फ्रैगरेंस और फ्लेवर बनाने वाली कंपनी सचीरोम लिमिटेड का 61.62 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 जून को खुला था और 11 जून को बंद हो गया। इसे कुल 312.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है। ये सोमवार, 16 जून को NSE SME पर शुरुआत करने वाले हैं। सचीरोम की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से संकेत की बात करें तो शेयर, आईपीओ प्राइस 102 रुपये से 31 रुपये या 30.39 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में लिस्टिंग गेन या तो बेहद कम रह सकता है या फिर शेयर आईपीओ प्राइस पर भी लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Sacheerome Limited कॉस्मेटिक फ्रैगरेंसेज, इं​डस्ट्रियल परफ्यूम्स, फूड एडिटिव्स और फ्ले​वरिंग एसेंस समेत कई प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। यह भारत और विदेश में कई दिग्गज कंपनियों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है। इसकी फ्रैगरेंसेज, पर्सनल केयर, बॉडी केयर, हेयर केयर, फैब्रिक केयर, होम केयर, बेबी केयर, फाइन फ्रैगरेंस, एयर केयर, हाइजीन एंड वेलनेस, मेन्स ग्रूमिंग जैसी इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होती हैं। इसके फ्लेवर्स बेवरेज, बेकरी, कनफैक्शनरी, डेयरी प्रोडक्ट्स, हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, ओरल केयर, मीट प्रोडक्ट्स, ड्राई फ्लेवर्स, सीजनिंग्स जैसी इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं। सचीरोम UAE और अफ्रीकी बाजारों में एक्सपोर्ट करती है।

एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए थे 17.54 करोड़


Sacheerome के IPO में 60.41 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 173.15 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 808.56 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 180.28 गुना भरा। कंपनी के प्रमोटर मनोज अरोड़ा, अल्का अरोड़ा और ध्रुव अरोड़ा हैं। IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से कंपनी ने 17.54 करोड़ रुपये जुटाए। सचीरोम अपने IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक नई फैक्ट्री लगाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Cordelia Cruises IPO: देश में पहली बार आ रहा है क्रूज कंपनी का पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट पेपर फाइल; कितना रहेगा साइज

Sacheerome की वित्तीय सेहत

कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू 25 प्रतिशत बढ़कर 108.13 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 86.40 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 15.98 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 10.67 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में सचीरोम पर 3.47 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।