Sacheerome IPO: फ्रैगरेंस और फ्लेवर बनाने वाली कंपनी सचीरोम लिमिटेड का 61.62 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 जून को खुला था और 11 जून को बंद हो गया। इसे कुल 312.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है। ये सोमवार, 16 जून को NSE SME पर शुरुआत करने वाले हैं। सचीरोम की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से संकेत की बात करें तो शेयर, आईपीओ प्राइस 102 रुपये से 31 रुपये या 30.39 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में लिस्टिंग गेन या तो बेहद कम रह सकता है या फिर शेयर आईपीओ प्राइस पर भी लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
