Sambhv Steel Tubes IPO: संभव स्टील ट्यूब्स का IPO का सब्सक्रिप्शन 27 जून को बंद हो गया। 25 जून को खुले इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस आईपीओ को बोली लगाने के अंतिम दिन 30 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है। ऑफर पर मौजूद 6,58,69,293 शेयरों के मुकाबले 1,40,13,19,920 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 8.56 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 33.88 गुना और QIBs का हिस्सा सबसे ज्यादा 66.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ के माध्यम से कंपनी 540 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।