Get App

Sambhv Steel Tubes IPO: मार्केट से मिला बंपर रिस्पांस, 30 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP

Sambhv Steel Tubes IPO: संभव स्टील ट्यूब्स ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर तय किया था। IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 30 जून को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर 2 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:37 PM
Sambhv Steel Tubes IPO: मार्केट से मिला बंपर रिस्पांस, 30 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP
रिटेल निवेशकों का हिस्सा 8.56 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 33.88 गुना और QIBs का हिस्सा सबसे ज्यादा 66.36 गुना सब्सक्राइब हुआ

Sambhv Steel Tubes IPO: संभव स्टील ट्यूब्स का IPO का सब्सक्रिप्शन 27 जून को बंद हो गया। 25 जून को खुले इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस आईपीओ को बोली लगाने के अंतिम दिन 30 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है। ऑफर पर मौजूद 6,58,69,293 शेयरों के मुकाबले 1,40,13,19,920 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 8.56 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 33.88 गुना और QIBs का हिस्सा सबसे ज्यादा 66.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ के माध्यम से कंपनी 540 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

पहले दिन इस IPO को 0.41 गुना और दूसरे दिन 1.27 गुना बोलियां मिली थीं। इस IPO में 440 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और कंपनी के प्रमोटर व प्रमोटर समूह के शेयरधारकों द्वारा 100 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं। संभव स्टील ट्यूब्स ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर तय किया था। IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 30 जून को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर 2 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इस IPO को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। उन्होंने निवेशकों को संभंव स्टील की बैकवर्ड इंटीग्रेशन, नई कैपेसिटी में बढ़ोतरी और मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखते हुए लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विकास की अच्छी संभावनाएं और IPO के बाद कर्ज में कमी से यह लंबी अवधि के लिए एक आकर्षक निवेश बनता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें