Sanathan Textiles IPO: 19 दिसंबर को खुलेगा टेक्सटाइल कंपनी का आईपीओ, कंपनी ने घटाया ऑफर साइज

Sanathan Textiles IPO: 14 दिसंबर को दाखिल आरएचपी के अनुसार आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटरों (दत्तानी परिवार) द्वारा 150 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
यार्न प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सनाथन टेक्सटाइल्स ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है।

Sanathan Textiles IPO: यार्न प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सनाथन टेक्सटाइल्स ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। यह आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने अपना ऑफर साइज घटा दिया है। पहले कंपनी 800 करोड़ रुपये जुटाने जा रही थी लेकिन अब यह 550 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने अगस्त 2024 में तीसरी बार ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे और 6 नवंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी से इसे मंजूरी मिली थी।

Sanathan Textiles IPO के बारे में

14 दिसंबर को दाखिल आरएचपी के अनुसार आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटरों (दत्तानी परिवार) द्वारा 150 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 23 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।


Sanathan Textiles कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

मुंबई स्थित कंपनी सनाथन टेक्सटाइल्स 300 करोड़ रुपये की आय का इस्तेमाल अपने और सब्सिडियरी कंपनी सनाथन पॉलीकॉट के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा, जबकि ऑफर फॉर सेल का पैसा प्रमोटरों को जाएगा। निवेशक 27 दिसंबर से सनाथन के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और ICICI सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।

Sanathan Textiles का कारोबार

सिलवासा में 2,23,750 MTPA की स्थापित क्षमता के साथ सनाथन टेक्सटाइल्स तीन यार्न बिजनेस वर्टिकल में काम करती है। इसमें पॉलिएस्टर यार्न प्रोडक्ट, कॉटन यार्न प्रोडक्ट, और टेक्निकल टेक्सटाइल और इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए यार्न शामिल हैं। पॉलिएस्टर यार्न बिजनेस ने रेवेन्यू में अधिकतम 77 फीसदी और कॉटन यार्न ने लगभग 19 फीसदी का योगदान दिया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।