Leela Hotels IPO: 'द लीला' ब्रांड के होटल चेन चलाने वाली स्क्लॉस बेंगलुरु (Schloss Bangalore) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इश्यू खुलने पर निवेशक इसमें ₹413-₹435 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 26 मई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 23 मई को खुलेगा। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत कंपनी का एक प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी हल्की करेगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। खास बात ये है कि पहले इसका आईपीओ 5000 करोड़ रुपये का था, अब इसे घटाकर 3500 करोड़ रुपये किया गया है।