Get App

स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी Leela Hotels, आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, ऐसी है कारोबारी सेहत

Leela Hotels IPO: 'द लीला' ब्रांड की पैरेंट कंपनी स्क्लॉस बेंगलुरु (Schloss Bangalore) के पोर्टफोलियो में 12 होटल्स हैं जिसमें 3,382 कमरे हैं। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है जिसका आईपीओ खुल चुका है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 21, 2025 पर 10:55 AM
स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी Leela Hotels, आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, ऐसी है कारोबारी सेहत
Leela Hotels IPO: लीला होटल्स का ₹3,500.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मई के बीच खुला रहेगा।

Leela Hotels IPO: 'द लीला' ब्रांड के होटल चेन चलाने वाली स्क्लॉस बेंगलुरु (Schloss Bangalore) के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इश्यू खुलने पर निवेशक इसमें ₹413-₹435 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 26 मई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 23 मई को खुलेगा। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत कंपनी का एक प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी हल्की करेगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। खास बात ये है कि पहले इसका आईपीओ 5000 करोड़ रुपये का था, अब इसे घटाकर 3500 करोड़ रुपये किया गया है।

Leela Hotels IPO की डिटेल्स

लीला होटल्स का ₹3,500.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मई के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹413-₹435 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों के अलॉटमेंट का दिन अभी 29 मई और BSE और NSE पर एंट्री के लिए 2 जून फिक्स किया गया है। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इस आईपीओ के तहत 2500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,29,88,505 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत प्रमोटर प्रोजेक्ट बैलेट बेंगलुरु होल्डिंग्स बेचेगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 2300 करोड़ रुपये लीला होटल्स और इसकी सहायक कंपनियों के कर्ज चुकाने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें