Get App

Shanti Global International IPO: निवेश के लिए कैसा है शांति ग्लोबल इंटरनेशनल का आईपीओ?

SGIL 22 कैरेट की CZ यानी Cubic Zirconia स्टडेड की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और होलसेल सप्लाई करती है। सीजी नेचुरल डायमंड की तरह दिखता है, लेकिन यह किफायती है। डायमंड जड़ित गोल्ड ज्वैलरी की जगह CZ के इस्तेमाल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 1:19 PM
Shanti Global International IPO: निवेश के लिए कैसा है शांति ग्लोबल इंटरनेशनल का आईपीओ?
SGIL कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है। इनमें यूएई, सिंगापुर और अमेरिका शामिल है।

शांति गोल्ड इंटरनेशनल (एसजीआईएल) का आईपीओ 25 जुलाई को खुल गया है। यह मुंबई की गोल्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसके पास 22 कैरेट की क्यूबिक जिरकोनिया (सीजी)-जड़ित ज्वैलरी बनाने की विशेषज्ञता हासिल है। कंपनी का यह आईपीओ 360 करोड़ रुपये का है। कंपनी इश्यू में इनवेस्टर्स को नए शेयर इश्यू करेगी। इश्यू से हासिल पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी कारोबारी जररतें पूरी करने के लिए करेगी।

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Shanti Global International (SGIL) 22 कैरेट की CZ यानी Cubic Zirconia स्टडेड की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और होलसेल सप्लाई करती है। सीजी नेचुरल डायमंड की तरह दिखता है, लेकिन यह किफायती है। डायमंड जड़ित गोल्ड ज्वैलरी की जगह CZ के इस्तेमाल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। वैल्यू चेन पर कंपनी का पूरा कंट्रोल है। इसमें कंप्यूटर एडेड डिजाइनिंग से लकर कास्टिंग, फिनिशिंग और फाइनल पैकेजिंग तक शामिल है। इससे प्रोडक्ट के बाजार तक पहुंचने में कम समय लगता है और क्वालिटी भी मेंटेन होती है।

जयपुर में नया प्लांट लगा रही है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें