शांति गोल्ड इंटरनेशनल (एसजीआईएल) का आईपीओ 25 जुलाई को खुल गया है। यह मुंबई की गोल्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसके पास 22 कैरेट की क्यूबिक जिरकोनिया (सीजी)-जड़ित ज्वैलरी बनाने की विशेषज्ञता हासिल है। कंपनी का यह आईपीओ 360 करोड़ रुपये का है। कंपनी इश्यू में इनवेस्टर्स को नए शेयर इश्यू करेगी। इश्यू से हासिल पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी कारोबारी जररतें पूरी करने के लिए करेगी।