Get App

Shapoorji Pallonji अब लाएगी रियल एस्टेट बिजनेस का IPO, इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ शुरू की बातचीत

Shapoorji Pallonji Group: सूत्रों के अनुसार कंपनी यह कदम अपने प्रमोटर स्तर के कर्ज (डेट) को और कम करने के लिए उठा रही है। मनीकंट्रोल को इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। अगर यह योजना सफल होती है, तो यह ग्रुप की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 5:58 PM
Shapoorji Pallonji अब लाएगी रियल एस्टेट बिजनेस का IPO, इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ शुरू की बातचीत
शापूरजी पालोनजी (SP) ग्रुप अपने रियल एस्टेट बिजनेस को पब्लिक करने की तैयारी कर रही है।

Shapoorji Pallonji Group: अपनी फ्लैगशिप कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के सफल IPO के बाद शापूरजी पालोनजी (SP) ग्रुप अपने रियल एस्टेट बिजनेस को पब्लिक करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार कंपनी यह कदम अपने प्रमोटर स्तर के कर्ज (डेट) को और कम करने के लिए उठा रही है। मनीकंट्रोल को इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। अगर यह योजना सफल होती है, तो यह ग्रुप की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद कर सकती है।

अगले महीने हो सकती है IPO के लिए बैंकर्स की नियुक्ति

सूत्रों ने बताया कि एसपी ग्रुप ने पिछले हफ्ते कुछ निवेश बैंकों के साथ शुरुआती बातचीत की। अगर ग्रुप लिस्टिंग प्रोसेस को आगे बढ़ाने का फैसला करता है तो आईपीओ के लिए बैंकर की नियुक्ति अगले महीने होगी। इस साल की शुरुआत में शापूरजी पालोनजी (SP) ग्रुप ने अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के लिए एक होल्डिंग कंपनी - शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट - स्थापित की। इसका मकसद अपनी सभी रियल एस्टेट संपत्तियों को एक ही छत के नीचे कंसॉलिडेट करना था।

यह कदम ग्रुप की कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को सुव्यवस्थित करने और बिजनेस की वैल्यू को मॉनिटाइज करना आसान बनाने के लिए उठाया गया है। इससे ग्रुप को अपने रियल एस्टेट कारोबार को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें