HP Telecom IPO: एपल और नथिंग जैसे दिग्गज ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर इनके प्रोडक्ट्स बेचने वाली एचपी टेलीकॉम का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इसके ₹34.23 करोड़ के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर होगी यानी कि यह मेनबोर्ड आईपीओ नहीं है। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई एक्टिविटी दिख नहीं रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।