Credit Cards

PKH Ventures IPO: दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को फीका रिस्पांस, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

PKH Ventures IPO: पीकेएच वेंचर्स का आईपीओ आज खुल गया। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट, हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट सर्विसेज के बिजनेस में है। सिविल कंस्ट्रक्शन का काम यह थर्ड पार्टी डेवलपर प्रोजेक्ट्स के लिए करती है और यह काम इसकी सब्सिडियरी और कंस्ट्रक्शन इकाई गरुड़ कंस्ट्रक्शन करती है। दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्ट्स इसने ही 2021 में बनाया था और इसके तहत कंपनी ने 17 मंजिल के ट्विन टॉवर बनाए थे

अपडेटेड Jun 30, 2023 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
PKH Ventures IPO के 379 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 270.22 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे।

PKH Ventures IPO: कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी पीकेएच वेंचर्स (PKH Ventures) के आईपीओ को पहले दिन फीका रिस्पांस मिला। दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ पहले दिन महज 6 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से के लिए महज 13 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हिस्से को महज 10 फीसदी बोली मिली है। ग्रे मार्केट की बात करें तो प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह इश्यू 10 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

PKH Ventures IPO की डिटेल्स

379 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 4 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 270.22 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 109.13 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 7 जुलाई को फाइनल होगा और लिस्टिंग के लिए 12 जुलाई का दिन तय है। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।


इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए सब्सिडियरी हलाईपानी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी के जरिए निवेश, लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए गरुड़ कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में निवेश, अधिग्रहण समेत बाकी स्ट्रैटेजिक एक्टिविटीज और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों की फंडिंग में किया जाएगा।

सस्ता इलाज देने वाली Aatmaj Healthcare की मार्केट में फीकी एंट्री, हर शेयर पर आईपीओ निवेशक इतने घाटे में

निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या है राय

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि इसका मैनेजमेंट मजबूत है और ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है। इसके कई प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं तो आने वाले दिनों में अच्छी ग्रोथ दिख सकती है। इसके अलावा कंपनी कई नए प्रोजेक्ट हासिल करने की स्थिति में है। इन वजहों से ब्रोकरेज ने इसमें निवेश का सलाह दी है और सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।

PKH Ventures की डिटेल्स

यह कंपनी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट, हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट सर्विसेज के बिजनेस में है। सिविल कंस्ट्रक्शन का काम यह थर्ड पार्टी डेवलपर प्रोजेक्ट्स के लिए करती है और यह काम इसकी सब्सिडियरी और कंस्ट्रक्शन इकाई गरुड़ कंस्ट्रक्शन करती है। दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्ट्स इसने ही 2021 में बनाया था और इसके तहत कंपनी ने 17 मंजिल के ट्विन टॉवर बनाए थे। अब यह कंपनी अमृतसर में रियल एस्टेट डेवलपमेंट, राजस्थान के जालोर में फूड पार्क, इंदौर में कोल्ड स्टोरेज पार्क और महाराष्ट्र के चिपलुन में वेलनेस सेंटर एंड रिजॉर्ट बनाने वाली है।

Vilin Bio Med  की एंट्री ने किया निराश, लिस्टिंग गेन भी नहीं मिला और निवेश भी इतना घट गया

इसकी हॉस्पिटैलिटी इकाई होटल, रेस्टोरेंट्स, क्यूएसआर, स्पा का काम संभालती है। इसने मुंबई में गोल्डन चैरिएट होटल एंड स्पा और गोल्डन चैरिएट के अलावा मुंबई एयरपोर्ट के पास द बुटिक होटल भी बनाया है। वित्त वर्ष 2015 से लेकर यह 180 मुंबई होटल्स ऑपरेट कर रही है। इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 14.09 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2021 में 30.57 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 40.52 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 के नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2022 में 28.64 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।