Tolins Tyres IPO: केरल की रबर और टायर कंपनी टॉलिन्स टायर्स का 230 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है और उनके लिए आरक्षित हिस्सा फटाफट पूरा भर गया। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 25 रुपये यानी 11.06% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इश्यू खुलने से पहले यह 30 रुपये की जीएमपी पर था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। इससके आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹215-₹226 है।
