Get App

खुल गया Tolins Tyres IPO, खुदरा निवेशक धड़ाधड़ लगा रहे पैसे, लेकिन ग्रे मार्केट में ऐसी है हालत

Tolins Tyres IPO: टॉलिन्स टायर्स टायर बनाती है जिसकी बिक्री न सिर्फ भारत में होती है बल्कि 40 से अधिक देशों को निर्यात भी होता है। अब इसका आईपीओ खुला है जिसके तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 5:07 PM
खुल गया Tolins Tyres IPO, खुदरा निवेशक धड़ाधड़ लगा रहे पैसे, लेकिन ग्रे मार्केट में ऐसी है हालत
Tolins Tyres IPO: टॉलिन्स टायर्स के कारोबार को दो भागों में बांटा जा सकता है- एक तो टायर बनाने का और दूसरा ट्रीड रबर बनाने का। अब इसका आईपीओ खुला है।

Tolins Tyres IPO: केरल की रबर और टायर कंपनी टॉलिन्स टायर्स का 230 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है और उनके लिए आरक्षित हिस्सा फटाफट पूरा भर गया। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 25 रुपये यानी 11.06% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इश्यू खुलने से पहले यह 30 रुपये की जीएमपी पर था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। इससके आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹215-₹226 है।

कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की स्थिति

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.12 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 0.83 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स- 3.16 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें