Get App

Smartworks Coworking IPO: निवेश के लिए कैसा है स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग का आईपीओ?

Smartworks Coworking Spaces ने 2015 में बिजनेस शुरू किया था। इसका फायदा कंपनी को मिला है। करीब 10 साल में इसका बिजनेस काफी बढ़ चुका है। FY23 से FY25 के बीच कंपना के सुपर-बिल्ट-अप एरिया की CAGR 20.80 फीसदी रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 4:40 PM
Smartworks Coworking IPO: निवेश के लिए कैसा है स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग का आईपीओ?
स्मार्टवर्क्स इंटरनेशनल मार्केट्स में भी बिजनेस का विस्तार कर रही है।

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है। इसमें 14 जुलाई तक इनवेस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने शेयर का 387-407 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। यह कंपनी इंडिया के बड़े मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर के रूप में उभरी है। 15 शहरों में 50 सेंटर्स के जरिए इसके पास 89.9 लाख वर्ग फीट का सुपर-बिल्ट-अप-एरिया है। कंपनी मुख्य रूप से मध्यम और बड़ी कंपनियों को अपनी सर्विस ऑफर करती है। इसके क्लाइंट्स में गूगल, एलएंडटी टेक्नोलॉजी और मेकमायट्रिप जैसी कंपनियां शामिल हैं।

2015 में स्मार्टवर्क्स ने बिजनेस की शुरुआत की थी

Smartworks Coworking Spaces ने 2015 में बिजनेस शुरू किया था। इसका फायदा कंपनी को मिला है। करीब 10 साल में इसका बिजनेस काफी बढ़ चुका है। FY23 से FY25 के बीच कंपना के  सुपर-बिल्ट-अप एरिया की CAGR 20.80 फीसदी रही है। इसके रेवेन्यू की CAGR इस दौरान 39 फीसदी रही। दरअसल, इंडिया में कमर्शियल ऑफिस स्पेस का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इसका फायदा स्मार्टवर्क्स को मिला है।

कारोबार के विस्तार पर कंपनी का फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें