स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है। इसमें 14 जुलाई तक इनवेस्ट किया जा सकता है। कंपनी ने शेयर का 387-407 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। यह कंपनी इंडिया के बड़े मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर के रूप में उभरी है। 15 शहरों में 50 सेंटर्स के जरिए इसके पास 89.9 लाख वर्ग फीट का सुपर-बिल्ट-अप-एरिया है। कंपनी मुख्य रूप से मध्यम और बड़ी कंपनियों को अपनी सर्विस ऑफर करती है। इसके क्लाइंट्स में गूगल, एलएंडटी टेक्नोलॉजी और मेकमायट्रिप जैसी कंपनियां शामिल हैं।