Solarium Green Energy IPO Subscription: पहले दिन 0.93 गुना सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP समेत पूरी डिटेल
Solarium Green Energy IPO Subscription Status: ग्रे मार्केट में सोलारियम ग्रीन एनर्जी का आईपीओ आज 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 201 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 5.24 फीसदी का मुनाफा होगा
Solarium Green Energy IPO: सोलारियम ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को आज 6 फरवरी को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला।
Solarium Green Energy IPO: सोलारियम ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को आज 6 फरवरी को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू 0.93 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस SME IPO को 36,70,200 शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 39,36,600 शेयर हैं। कंपनी का इरादा SME IPO के जरिए 105.04 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए प्रति शेयर 181-191 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 10 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।
Solarium Green Energy IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 1.96 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 0.27 गुना
रिटेल इनवेस्टर्स - 0.74 गुना
टोटल - 0.93 गुना
(06 Feb 2025 | 05:00:00 PM)
Solarium Green Energy IPO का GMP
ग्रे मार्केट में सोलारियम ग्रीन एनर्जी का आईपीओ आज 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 201 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 5.24 फीसदी का मुनाफा होगा।
Solarium Green Energy IPO के बारे में
यह आईपीओ पूरी तरह से 55.00 लाख शेयरों का एक नया इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इसमें आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 600 शेयर है। खुदरा निवेशकों को ऑफर में भाग लेने के लिए मिनिमम ₹1.14 लाख का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 11 फरवरी 2025 को किए जाने की उम्मीद है, जबकि आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 13 फरवरी 2025 तय की गई है।
कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आय का उपयोग करने की योजना बना रही है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड सोलरियम ग्रीन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है।
Solarium Green Energy का बिजनेस
2015 में स्थापित सोलरियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक और सरकारी परियोजनाओं के लिए हर तरह की सोलर सर्विसेज देती है। यह डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, परीक्षण, संचालन और रखरखाव जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती है।
FY22 और FY24 के बीच कंपनी ने 8506 रेसिडेंशियल रूफटॉप प्रोजेक्ट, 152 सीएंडआई प्रोजेक्ट और 8 सरकारी प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। अगस्त 2024 तक सोलारियम 165.29 करोड़ रुपये के 41 चालू प्रोजेक्ट्स को मैनेज कर रही है। सितंबर 2024 तक बोली के तहत नए टेंडर कुल 252.86 करोड़ रुपये के थे।
Solarium Green Energy का फाइनेंशियल
31 मार्च 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 177.80 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 23.78 करोड़ रुपये का EBITDA और 15.59 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। कंपनी कई तरह की सर्विस प्रोवाइड करती है, जिसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, टेस्टिंग, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और कंप्रिहेंसिव ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) शामिल हैं।
कंपनी रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और गवर्नमेंट सेक्टर्स में कई ग्राहकों को सर्विस देती है। सोलरियम ग्रीन एनर्जी रेसिडेंशियल और कमर्शियल रूफटॉप सिस्टम, ग्राउंड-माउंटेड इंस्टॉलेशन, सोलर ट्री, कारपोर्ट, सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट और एनर्जी स्टोरेज सोलर सॉल्यूशन जैसी कई परियोजनाओं में एक्सपर्टाइज रखती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।