SRM Contractors IPO: एंकर निवेशकों से मिले ₹39 करोड़, 26 मार्च को खुलेगा इश्यू; प्राइस बैंड समेत ये है बाकी डिटेल

SRM Contractors IPO: कंपनी के प्रमोटर्स संजय मेहता, अश्लेय मेहता और पुनीत पाल सिंह हैं। IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Interactive Financial Services Ltd और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है। SRM Contractors के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 अप्रैल को हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 28 मार्च है

अपडेटेड Mar 23, 2024 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
वर्तमान में प्रमोटर्स की SRM Contractors में हिस्सेदारी 99.92 प्रतिशत है।

SRM Contractors IPO: कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी SRM Contractors का IPO 26 मार्च को खुलने जा रहा है। कंपनी ने IPO से पहले 3 एंकर निवेशकों से 39.06 करोड़ रुपये जुटाए हैं। IPO में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 28 मार्च है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेस को अपनी फाइलिंग में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए 210 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 18,59,900 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया गया है। नियोमाइल ग्रोथ फंड- सीरीज I एंकर बुक में सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक रही। इसने 19 करोड़ रुपये कीमत के 9.05 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। सेंट कैपिटल फंड और एस्टोर्न कैपिटल VCC-अर्वेन ने 10 करोड़ रुपये कीमत के 4.77-4.77 लाख इक्विटी शेयर खरीदे।

SRM Contractors के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 अप्रैल को हो सकती है। IPO में 62 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO के लिए लॉट साइज 70 शेयर है। SRM Contractors IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Interactive Financial Services Ltd और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है।

SRM Contractors IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल


जम्मू और कश्मीर स्थित SRM Contractors का लक्ष्य पब्लिक इश्यू के अपर प्राइस बैंड पर 130.20 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO से हासिल आय में से 31.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उपकरण/मशीनरी की खरीद के लिए किया जाएगा। वहीं 10 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए, 12 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रोजेक्ट स्पेसिफिक जॉइंट वेंचर प्रोजेक्ट्स में निवेश के लिए और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

IPO का कितना हिस्सा रिजर्व

SRM Contractors मुख्य रूप से केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सड़कों (पुलों सहित), सुरंगों का कंस्ट्रक्शन, स्लोप स्टेबिलाइजेशन वर्क और अन्य विविध सिविल कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज करती है। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के​ लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी के प्रमोटर्स संजय मेहता, अश्लेय मेहता और पुनीत पाल सिंह हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 99.92 प्रतिशत है।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

investorgain.com के मुताबिक, SRM Contractors IPO खुलने से पहले ही इसके शेयर ग्रे मार्केट में अपर प्राइस बैंड 210 रुपये से 65 रुपये या 30.95 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जिसमें किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

Shree Tirupati Balajee Agro Trading ने दूसरी बार IPO के लिए किया आवेदन, बढ़ाया ऑफर साइज

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Mar 23, 2024 4:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।