महज 20 मिनट में पूरा सब्सक्राइब हो गया IPO, ग्रे मार्केट से 70% मुनाफे का संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 6 जनवरी को बोली के लिए खुलने के बाद महज 20 मिनट के अंदर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE पर सुबह 11 बजे तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस IPO को अभी तक 2.85 गुना अधिक बोली मिल चुकी है

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
Standard Glass Lining IPO: SBI कैपिटल सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सोमवार 6 जनवरी को बोली के लिए खुलने के बाद महज 20 मिनट के अंदर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE पर सुबह 11 बजे तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस IPO को अभी तक 2.85 गुना अधिक बोली मिल चुकी है। कंपनी ने अपने IPO के तहत कुल 2.08 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले निवेशक अभी तक 5.94 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगा चुके हैं।

रिटेल निवेशकों के कोटे में कंपनी को अभी तक 3.97 गुना अधिक बोली मिल चुकी है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने इस आईपीओ को अभी तक 3.92 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है।

Standard Glass Lining IPO: प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का IPO 6 से 8 जनवरी के बीच बोली के लिए खुला है। कंपनी अपने आईपीओ से करीब 410.05 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू शामिल हैं। वहीं बाकी शेयरों को कंपनी के प्रमोटरों की ओर से बिक्री के लिए रखा गया है। इसका प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर है।


कंपनी ने बताया कि वह फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों में से 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। वहीं 30 करोड़ रुपये वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी, S2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश करने में करेगी।

Standard Glass Lining IPO GMP: ग्रे मार्केट प्रीमिमय 70% तक उछला

अनलिस्टेड मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के शेयर फिलहाल करीब 70 फीसदी के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कंपनी के शेयर 97 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, जो करीब 69.28 फीसदी की लिस्टिंग संभावना को दिखाता है।

Standard Glass Lining IPO: 13 जनवरी को होगी लिस्टिंग

स्टैंडर्स ग्लास लाइनिंग के शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी 2025 को होगा। वहीं इसके शेयरों की BSE और NSE पर सोमवार 13 जनवरी को लिस्टिंग हो सकती है।

Standard Glass Lining IPO: क्या करें निवेशक?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि 140 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर, कंपनी 38.5x (वित्त वर्ष 25 की अनुमानित अर्निंग्स) के P/E पर उपलब्ध है, जो इसकी राइवल कंपनियों की तुलना में वाजिब भाव है। फार्मास्यूटिकल्स और केमिकल्स में ग्लास-लाइन्ड उपकरणों की बढ़ती मांग इस कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभा सकती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के अच्छे मार्जिन, लगातार रेवेन्यू ग्रोथ, प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशन और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौकों को देखते हुए वह मध्यम से लंबी अवधि के लिए इस स्टॉक को सब्सक्राइब करने की सलाह देता है।

SBI कैपिटल सिक्योरिटीज ने भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा, "इसकी राइवल कंपनियों के साथ तुलना करने पर, यह आईपीओ बेहतर मार्जिन के साथ वाजिब भाव पर उपलब्ध है। हम लंबी अवधि के नजरिए के साथ इस इश्यू में निवेश करने की सलाह देते हैं।"

यह भी पढ़ें- ITC Share Price: आईटीसी के शेयर ने शुरू किया एक्स-होटल ट्रेड, मिला ₹455.6 का नया प्राइस; फरवरी में लिस्ट हो सकता है होटल बिजनेस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 06, 2025 12:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।