Get App

Style Baazar IPO: 30 अगस्त को खुलेगा बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ, रेखा झुनझुनवाला का भी है निवेश

Baazar Style Retail ने FY24 में 982 करोड़ रुपये की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के 794 करोड़ रुपये से 23 फीसदी अधिक है। कंपनी का प्रॉफिट भी FY23 में 5 करोड़ रुपये से चार गुना या 320 फीसदी बढ़कर FY24 में 21 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2024 पर 3:38 PM
Style Baazar IPO: 30 अगस्त को खुलेगा बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ, रेखा झुनझुनवाला का भी है निवेश
बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड (Style Baazar) अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड (Style Baazar) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल कर दिया है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का निवेश है। यह आईपीओ 30 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 सितंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी प्राइस बैंड की घोषणा 27 अगस्त को कर सकती है।

Style Baazar IPO से जुड़ी डिटेल

दस्तावेजों के मुताबिक स्टाइल बाजार के आईपीओ के तहत 148 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर ग्रुप एंटिटी और अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।

OFS के हिस्से के रूप में रेखा राकेश झुनझुनवाला 27.23 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगी। इसके अलावा, इंटेंसिव सॉफ्टशेयर प्राइवेट लिमिटेड 22.40 लाख शेयर बेचेगी और इंटेंसिव फाइनेंस प्राइवेट 14.87 लाख शेयर बेचेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें