Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए जोरो-शोरों से तैयारी में जुटी है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी अपने IPO के जरिए 1 से 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजना में है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी करीब 15 अरब डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये) के भारी भरकम वैल्यूएशन पर अपना IPO लाना चाहती है। यह इस साल के सबसे बड़े IPO में से एक हो सकता है। स्विगी का फूड डिलीवरी सेगमेंट में मुख्या मुकाबला जोमैटो (Zomato) से है, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है। दोनों कंपनियों ने हाल ही में क्विक कॉमर्स सेक्टर में बड़े निवेश किए हैं, जहां 10 मिनट के भीतर ग्रॉसरी और दूसरे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की जाती है।
