Get App

Swiggy IPO: स्विगी लाएगी इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ! ₹1.25 लाख करोड़ हो सकती कंपनी की वैल्यू

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए जोरो-शोरों से तैयारी में जुटी है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी अपने IPO के जरिए 1 से 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजना में है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी करीब 15 अरब डॉलर के भारी भरकम वैल्यूएशन पर अपना IPO लाना चाहती है। यह इस साल के सबसे बड़े IPO में से एक हो सकता है

Vikrant singhअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 10:39 PM
Swiggy IPO: स्विगी लाएगी इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ! ₹1.25 लाख करोड़ हो सकती कंपनी की वैल्यू
Swiggy IPO: स्विगी अपने IPO के जरिए 1 से 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजना में है

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए जोरो-शोरों से तैयारी में जुटी है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी अपने IPO के जरिए 1 से 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजना में है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी करीब 15 अरब डॉलर (करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये) के भारी भरकम वैल्यूएशन पर अपना IPO लाना चाहती है। यह इस साल के सबसे बड़े IPO में से एक हो सकता है। स्विगी का फूड डिलीवरी सेगमेंट में मुख्या मुकाबला जोमैटो (Zomato) से है, जो पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है। दोनों कंपनियों ने हाल ही में क्विक कॉमर्स सेक्टर में बड़े निवेश किए हैं, जहां 10 मिनट के भीतर ग्रॉसरी और दूसरे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की जाती है।

Swiggy ने अप्रैल में अपने शेयरधारकों से IPO के जरिए 1.25 अरब डॉलर तक जुटाने की मंजूरी ली थी। कंपनी के IPO आवेदन को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की ओर से एक या दो महीने के अंदर मंजूर किया जा सकता है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी सेबी के पास एक फाइनल डॉक्यूमेंट जमा कराएगी, जिससे IPO लॉन्च करने की तारीख होगी।

रायटर्स ने रिपोर्ट में बताया कि कंपनी का लक्ष्य 15 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर आईपीओ लाना है। हालांकि अंतिम समय में यह आंकड़ा बदल भी सकता है। IPO के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी इंस्टामार्ट (Instamart) बिजनेस को बढ़ाने और अधिक स्टोरेज खोलने में करेगी, जिससे वह जोमैटो के साथ कॉम्पिटीशन कर सके।

स्विगी ने आखिरी फंडिंग राउंड 2022 में आयोजित किया था। उस वक्त कंपनी की वैल्यूएशन 10.7 अरब डॉलर आंकी गई थी। इस बीच जोमैटो के शेयरों का भाव साल 2021 में लिस्टिंग के बाद दोगुने से भी अधिक बढ़ गया है। कंपनी का मार्केट कैप इस समय करीब 28 अरब डॉलर के करीब है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें