Syrma SGS Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी Syrma SGS Technology का इश्यू 12 अगस्त को खुलने वाला है। उससे एक दिन पहले 11 अगस्त को कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। कंपनी ने अपने एंकर इनवेस्टर्स को 220 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 114,56,261 इक्विटी दिए हैं। इस हिसाब से कंपनी ने कुल 252.04 करोड़ रुपए जुटाए लिए हैं।
