Get App

Tata Capital IPO: क्या अनलिस्टेड शेयर खरीदने वालों को होगा बड़ा नुकसान, कितना रहेगा प्राइस बैंड?

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल लिमिटेड का बहुप्रतीक्षित IPO चर्चा में है। शुरुआती संकेत बताते हैं कि इसका प्राइस बैंड मौजूदा अनलिस्टेड वैल्यूएशन से काफी नीचे रह सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 5:03 PM
Tata Capital IPO: क्या अनलिस्टेड शेयर खरीदने वालों को होगा बड़ा नुकसान, कितना रहेगा प्राइस बैंड?
टाटा कैपिटल ने 4 अगस्त को SEBI के पास DRHP फाइल किया है।

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल लिमिटेड अपने बहुप्रतीक्षित IPO की तैयारी कर रही है। शुरुआती संकेत बताते हैं कि इसका प्राइस बैंड मौजूदा अनलिस्टेड वैल्यूएशन से काफी नीचे रह सकता है। फिलहाल कंपनी के अनलिस्टेड शेयर करीब ₹775 पर ट्रेड कर रहे हैं। लेकिन एक्सपर्ट का अनुमान है कि असल आईपीओ प्राइस इससे कम तय हो सकता है।

HDB फाइनेंशियल, NSDL की मिसाल

हाल के कुछ बड़े IPO में भी यही ट्रेंड देखने को मिला है। उदाहरण के लिए, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का अनलिस्टेड प्राइस ₹1,550 था। लेकिन, उसका IPO प्राइस बैंड केवल ₹700-740 तय हुआ। इसी तरह, NSDL का ग्रे मार्केट प्राइस ₹1,275 था, लेकिन आईपीओ बैंड सिर्फ ₹700-800 रखा गया।

टाटा कैपिटल का मामला इसलिए और अहम है क्योंकि कंपनी का आखिरी राइट्स इश्यू मात्र ₹343 प्रति शेयर पर हुआ था, जो अनलिस्टेड प्राइस से आधे से भी कम है। यह इश्यू 18 जुलाई 2025 को आया था, ठीक उसी समय जब कंपनी ने अपना अपडेटेड Draft Red Herring Prospectus (DRHP) दाखिल किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें