टाटा कैपिटल के आईपीओ के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं। कंपनी ने आईपीओ से पहले देश और विदेश के बड़े शहरों में रोड शो पूरे कर लिए हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने इस बारे में मनीकंट्रोल को बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी के रोड शो को घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मनीकंट्रोल ने 8 अगस्त को अपनी खबर में बताया था कि टाटा कैपिटल ने आईपीओ से पहले इनवेस्टर रोड शो करना शुरू कर दिया है।