Tata Sons IPO: नालंदा से लोकसभा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि टाटा संस के आईपीओ को जानबूझकर टाला जा रहा है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। बता दें कि टाटा संस भारत के सबसे बड़े ग्रुप में से एक टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है। चार बार लोकसभा सांसद रह चुके कुमार ने कहा कि टाटा संस के पब्लिक ऑफरिंग से बहुत अधिक निवेश आ सकता है और इससे डोमेस्टिक स्टॉक मार्केट को बढ़ावा मिल सकता है।
