Tata Tech IPO: 19 साल के लंबे अंतराल के बाद टाटा का कोई शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है। मार्केट में पहले से ही लिस्टेड टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी टाटा टेक (Tata Tech) ने प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का इश्यू होने के बावजूद ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 298 रुपये यानी 59.6 फीसदी प्रीमियम की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
टाटा टेक का 3,042.51 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-24 नवंबर के बीच खुला रहेगा। इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक 0.5 फीसदी हिस्सा एंप्लॉयीज और 10 फीसदी टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित है। QIB का 60 फीसदी तक एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित जिसमें से एक-तिहाई घरेलू म्युचुअल फंडों के लिए आरक्षित है। अब एंकर निवेशकों के अलावा बाकी जो QIB हिस्सा बचेगा, उसमें से 5 फीसदी सिर्फ म्युचुअल फंडों के लिए रखा जाएगा।
यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। इसके तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले टाटा टेक के शेयरहोल्डर्स 6,08,50,278 शेयरों की बिक्री करेंगे। इसमें से 46,27,500 शेयर टाटा मोटर्स, 97,16,853 शेयर अल्फी टीसी होल्डिंग्स और 48,58,425 शेयर टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 बेचेगी। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को फाइनल होगा और फिर BSE-NSE पर 5 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
Tata Tech के बारे में डिटेल्स
टाटा मोटर्स की ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज सब्सिडियरी टाटा टेक वैश्विक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को टर्न्की सॉल्यूशंस समेत प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशंस ऑफर करती है। इसके क्लाइंट्स एयरोस्पेस, ट्रांसपोर्टेशन और हैवी मशीनरी जैसे उद्योगों में हैं। टाटा टेक के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है।
वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 4.37 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 6.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में इसे 3.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी तेजी से आगे बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021 में इसका रेवेन्यू 24.26 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 35.78 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 45.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसे 25.87 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।