Get App

Tolins Tyres IPO: केरल की टॉलिंस टायर्स ला रही है ₹230 करोड़ का इश्यू, ड्राफ्ट पेपर किया जमा

Tolins Tyres IPO: टॉलिंस टायर्स में वर्तमान में प्रमोटर्स के पास 92.64 प्रतिशत शेयर हैं। IPO के लिए सैफरन कैपिटल एडवाइजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट में 25 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 18, 2024 पर 3:14 PM
Tolins Tyres IPO: केरल की टॉलिंस टायर्स ला रही है ₹230 करोड़ का इश्यू, ड्राफ्ट पेपर किया जमा
Tolins Tyres IPO में 200 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

Tolins Tyres IPO: टायर और ट्रेड रबर बनाने वाली केरल की कंपनी टॉलिंस टायर्स ने आईपीओ के जरिए 230 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। पेपर्स के अनुसार, आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 30 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर कलामपराम्बिल वर्की टॉलिन और उनकी पत्नी जेरिन टॉलिन OFS में शेयर बिक्री करेंगे। दोनों की ओर से 15-15 करोड़ रुपये के शेयर, बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।

टॉलिंस टायर्स में वर्तमान में प्रमोटर्स के पास 92.64 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 7.36 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों के पास हैं। कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 25 करोड़ रुपये जुटा सकती है। IPO के लिए सैफरन कैपिटल एडवाइजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कैसे होगा Tolins Tyres IPO के पैसों का इस्तेमाल

IPO में नए शेयरों को जारी करने से हासिल पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने में और लॉन्ग टर्म की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। जनवरी 2024 तक इसके बही-खातों पर कुल कर्ज 95.09 करोड़ रुपये था। कंपनी का प्लान अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टॉलिन रबर्स में 24.37 करोड़ रुपये निवेश करने का भी है। इस अमाउंट में से 16.37 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सहायक कंपनी का कर्ज चुकाने में और 8 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। आईपीओ से आने वाले पैसों में से कुछ राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रखी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें