Tolins Tyres IPO: टायर और ट्रेड रबर बनाने वाली केरल की कंपनी टॉलिंस टायर्स ने आईपीओ के जरिए 230 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। पेपर्स के अनुसार, आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 30 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर कलामपराम्बिल वर्की टॉलिन और उनकी पत्नी जेरिन टॉलिन OFS में शेयर बिक्री करेंगे। दोनों की ओर से 15-15 करोड़ रुपये के शेयर, बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।
