Get App

Travel Food Services IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹600 करोड़, 7 जुलाई को खुलेगा इश्यू; किस भाव पर लगेगी बोली

Travel Food Services IPO की क्लोजिंग 9 जुलाई को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 10 जुलाई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 14 जुलाई को होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 21 प्रतिशत बढ़कर 1,762.71 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 11:13 PM
Travel Food Services IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹600 करोड़, 7 जुलाई को खुलेगा इश्यू; किस भाव पर लगेगी बोली
Travel Food Services IPO के लिए प्राइस बैंड 1045-1100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 13 शेयर है।

Travel Food Services IPO: एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (ट्रैवल QSR) और लाउंज सेगमेंट की कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड (TFS) का पब्लिक इश्यू 7 जुलाई को खुलने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर बुक में ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (MF), एक्सिस MF, कोटक MF, बड़ौदा BNP पारिबा MF, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने हिस्सा लिया।

BSE की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के मुताबिक, ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 33 फंड्स को 1100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 54,43,635 इक्विटी शेयर एलोकेट किए हैं। इस तरह लेनदेन का कुल साइज 598.8 करोड़ रुपये रहा। IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime) रजिस्ट्रार है।

IPO के लिए कितना है प्राइस बैंड

Travel Food Services IPO के लिए प्राइस बैंड 1045-1100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 13 शेयर है। IPO का साइज 2,000 करोड रुपये है। इसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.82 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा। इसलिए IPO का पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वालों के पास जाएगा। कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा। क्लोजिंग 9 जुलाई को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 10 जुलाई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 14 जुलाई को होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें