Travel Food Services IPO: एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (ट्रैवल QSR) और लाउंज सेगमेंट की कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड (TFS) का पब्लिक इश्यू 7 जुलाई को खुलने जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर बुक में ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (MF), एक्सिस MF, कोटक MF, बड़ौदा BNP पारिबा MF, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने हिस्सा लिया।
