Tridhya Tech IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार खबर है। एक और आईटी कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। अब बारी है फुल सर्विस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म Tridhya Tech Limited की। इस सॉफ्टवेयर कंपनी ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 35 करोड़ रुपये जुटाने की है। आईपीओ की सफलता के बाद इस कंपनी के शेयरों की एनएसई के एमर्ज प्लेटफॉर्म (Emerge Platform) पर लिस्टिंग होगी।
Tridhya Tech के बारे में डिटेल्स
यह कंपनी ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और इंश्योरेंस जैसे कई सेक्टर्स को शुरु से लेकर आखिरी तक कंसल्टेंसी और डिप्लॉयमेंट सपोर्ट मुहैया कराती है। यह प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कंसल्टेशन, मेंटनेंस और सपोर्ट सर्विसेज मुहैया कराती है ताकि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डिप्लॉयमेंट कायदे से हुआ है, इसे सुनिश्चित किया जा सके। इसके 162 स्थाई और ऑन-कॉल सॉफ्टवेयर एंप्लॉयीज हैं। ये आंकड़े 31 जनवरी 2023 तक के हैं। हालांकि कंपनी का दावा है कि ग्रुप लेवल पर इसके एक हजार से अधिक एंप्लॉयीज हैं। कंपनी के लीडरशिप की बात करें तो इसे रमेश मरांड और विनय डंगर जैसे अनुभवी आईटी पेशेवर चलाते हैं।
दो महीने पहले महंगे गिफ्ट देकर मचाया था तहलका
करीब दो महीने पहले फरवरी में Tridhya ने तब तहलका मचा दिया था जब इसने अपने कुछ एंप्लॉयीज को महंगी कारें गिफ्ट की थी। कंपनी ने अपने 13 एंप्लॉयीज के काम-काज से खुश होकर 13 महंगी कारें गिफ्ट की थी। कंपनी का मकसद इस परंपरा को आगे भी जारी रखने की है ताकि कंपनी में पॉजिटिव वर्क कल्चर बना रहे और टैलेंटेड लोग कंपनी से जुड़े रहें। साथ ही उनकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती रहे।