Unicommerce IPO: स्नैपडील और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशन्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 13 अगस्त को होने वाली है। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया और यह कुल 168.39 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब एक्सपर्ट्स ने मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दमदार सब्सक्रिप्शन नंबर्स और मजबूत बिजनेस के चलते आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर 60 फीसदी से अधिक का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का क्रेज बरकरार दिख रहा है।