Get App

Unimech Aerospace IPO Subscription: अंतिम दिन तक 175 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ रहा क्रेज

Unimech Aerospace IPO Subscription status final day: ग्रे मार्केट में भी यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। आज 26 दिसंबर को यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 630 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि कल यह 610 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 10:13 PM
Unimech Aerospace IPO Subscription: अंतिम दिन तक 175 गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ रहा क्रेज
Unimech Aerospace IPO Subscription status: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को आज 26 दिसंबर को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला।

Unimech Aerospace IPO Subscription status: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को आज 26 दिसंबर को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 175.31 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 82.46 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 47.04 लाख शेयर हैं। दूसरी ओर, ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जलवा बरकरार है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 745-785 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Unimech Aerospace IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 317.63 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 263.78 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 56.74 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें