Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 5 कंपनियों को आईपीओ की योजना के लिए मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में स्विगी, हुंडई मोटर इंडिया, एक्मे सोलर होल्डिंग्स, विशाल मेगा मार्ट और ममता मशीनरी शामिल हैं। सेबी ने स्विगी और हुंडई मोटर इंडिया को 24 सितंबर को और विशाल मेगा मार्ट को 25 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि एक्मे सोलर होल्डिंग्स और ममता मशीनरी को 27 सितंबर को यह लेटर प्राप्त हुआ। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।