Get App

Upcoming IPO: Swiggy, Hyundai India समेत 5 कंपनियों के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, मिलेंगे निवेश के शानदार मौके

SEBI ने Swiggy और Hyundai India को 24 सितंबर को और Vishal Mega Mart को 25 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि Acme Solar और Mamata Machinery को 27 सितंबर को यह लेटर प्राप्त हुआ। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 8:40 PM
Upcoming IPO: Swiggy, Hyundai India समेत 5 कंपनियों के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, मिलेंगे निवेश के शानदार मौके
Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 5 कंपनियों को आईपीओ की योजना के लिए मंजूरी दे दी है

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 5 कंपनियों को आईपीओ की योजना के लिए मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में स्विगी, हुंडई मोटर इंडिया, एक्मे सोलर होल्डिंग्स, विशाल मेगा मार्ट और ममता मशीनरी शामिल हैं। सेबी ने स्विगी और हुंडई मोटर इंडिया को 24 सितंबर को और विशाल मेगा मार्ट को 25 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि एक्मे सोलर होल्डिंग्स और ममता मशीनरी को 27 सितंबर को यह लेटर प्राप्त हुआ। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।

Swiggy IPO

भारत में दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने इस साल अप्रैल में आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए थे। इसके अलावा, कंपनी ने आईपीओ के लिए 26 सितंबर को सेबी के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। इसके तहत 3750 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी।

एक्सेल इंडिया, एपोलेटो एशिया, अल्फा वेव वेंचर्स, कोट्यू पीई एशिया, डीएसटी यूरोएशिया, एलिवेशन कैपिटल, इंस्पायर्ड एलीट इन्वेस्टमेंट्स, एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स और टेनसेंट क्लाउड यूरोप ऑफर-फॉर-सेल में सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे। कंपनी आईपीओ लॉन्च से पहले प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 750 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया जाता है, तो इश्यू साइज कम हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें