IPOs Next Week: पिछले कुछ समय से आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुझान बढ़ता जा रहा है। हर कैटेगरी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और खुदरा निवेशकों का हिस्सा ताबड़तोड़ भरा। निवेशक सिर्फ मेनबोर्ड को लेकर ही क्रेज नहीं दिख रहे हैं बल्कि एसएमई के भी आईपीओ को लेकर भी क्रेजी दिख रहे हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में आईपीओ मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है और न सिर्फ पांच कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं बल्कि 10 कंपनियों के शेयरों की मार्केट में एंट्री होने वाली है। यहां इन सभी आईपीओ के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा ग्रे मार्केट में स्थिति भी दी जा रही है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
