Get App

IPOs Next Week: अगले हफ्ते 5 आईपीओ खुलेंगे तो 10 की होगी लिस्टिंग, लेकिन ग्रे मार्केट में सबकी स्थिति नहीं है दमदार

IPOs Next Week: हाल-फिलहाल में कई आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों के पैसों को दोगुना-तीन गुना कर दिया है जिसके चलते इस मार्केट में हलचल बढ़ी है। सितंबर के पहले हफ्ते में आईपीओ मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है और न सिर्फ पांच कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं बल्कि 10 कंपनियों के शेयरों की मार्केट में एंट्री होने वाली है। यहां इन सभी आईपीओ के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा ग्रे मार्केट में स्थिति भी दी जा रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 11:12 AM
IPOs Next Week: अगले हफ्ते 5 आईपीओ खुलेंगे तो 10 की होगी लिस्टिंग, लेकिन ग्रे मार्केट में सबकी स्थिति नहीं है दमदार
IPOs Next Week: पिछले कुछ समय से आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुझान बढ़ता जा रहा है। हर कैटेगरी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और खुदरा निवेशकों का हिस्सा ताबड़तोड़ भर रहा है।

IPOs Next Week: पिछले कुछ समय से आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुझान बढ़ता जा रहा है। हर कैटेगरी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और खुदरा निवेशकों का हिस्सा ताबड़तोड़ भरा। निवेशक सिर्फ मेनबोर्ड को लेकर ही क्रेज नहीं दिख रहे हैं बल्कि एसएमई के भी आईपीओ को लेकर भी क्रेजी दिख रहे हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में आईपीओ मार्केट काफी गुलजार रहने वाला है और न सिर्फ पांच कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं बल्कि 10 कंपनियों के शेयरों की मार्केट में एंट्री होने वाली है। यहां इन सभी आईपीओ के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा ग्रे मार्केट में स्थिति भी दी जा रही है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे ये आईपीओ

Gala Precision Engineering IPO

प्रिसिशन कंपोनेंट बनाने वाली गागाल प्रिसिशन इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2-4 सितंबर के बीच खुला रहेगा। 167.93 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 135.34 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ के लिए ₹503-₹529 का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 5 सितंबर को फाइनल होगा और फिर 9 सितंबर को BSE और NSE पर इसकी एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 200 रुपये यानी 37.81 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं।

Jeyyam Global Foods IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें