Get App

Vikram Solar IPO: दूसरे दिन निवेशकों से मिला शानदार रिस्पांस, क्या आपको पैसा लगाना चाहिए? एक्सपर्ट्स से जानिए

Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर के आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.74 करोड़ से अधिक शेयरों के ऑफर फॉर सेल(OFS) है। इस आईपीओ को लेकर गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला, जो 13.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 6:13 PM
Vikram Solar IPO: दूसरे दिन निवेशकों से मिला शानदार रिस्पांस, क्या आपको पैसा लगाना चाहिए? एक्सपर्ट्स से जानिए
2009 में 12 मेगावाट की क्षमता के साथ शुरू हुई कंपनी की आज एस्टेब्लिश क्षमता 4.50 गीगावाट है

Vikram Solar IPO: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे दिन दोपहर तक यह ऑफर 4.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला, जो 13.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.47 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) कैटेगरी में 11% सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से ₹621 करोड़ जुटाए थे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या आपको इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए? आइए आपको बताते हैं एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

पहले जानिए विक्रम सोलर के बारे में

विक्रम सोलर के आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.74 करोड़ से अधिक शेयरों के ऑफर फॉर सेल(OFS) है। कंपनी इस राशि का उपयोग अपनी सहायक कंपनी VSL Green Power Private Ltd. में निवेश के लिए करेगी। 2009 में 12 मेगावाट की क्षमता के साथ शुरू हुई कंपनी की आज एस्टेब्लिश क्षमता 4.50 गीगावाट है। कंपनी के घरेलू ग्राहकों में एनटीपीसी, नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन, अदानी ग्रीन एनर्जी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसी बड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनियां शामिल है।

वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹3,423 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹2,511 करोड़ से 36% अधिक है। इसी तरह, कर के बाद का लाभ (PAT) 75% बढ़कर ₹140 करोड़ हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें