Credit Cards

Vishal Mega Mart ने मेगा IPO के लिए इन दो बैंकों को लिया साथ, कितने करोड़ जुटाने की चल रही तैयारी

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट एक प्राइवेट लेबल, फैशन व जनरल मर्चेंडाइज, फूड और किराने के सामान की पेशकश करती है। FY23 में Vishal Mega Mart का रेवेन्यू 36 प्रतिशत बढ़कर 75.9 अरब रुपये रहा था। कुल कमाई का लगभग आधा हिस्सा कपड़ों की बिक्री से आता है। IPO पर काम करने के लिए अन्य बैंकों को भी साथ लिया जा सकता है

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
विशाल मेगा मार्ट की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इसके पूरे भारत में 550 से ज्यादा स्टोर हैं।

Vishal Mega Mart IPO: इंडियन सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट इस साल अपना आईपीओ लाना चाहती है। इसके लिए बैंकों को चुन लिया गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से कहा गया है कि विशाल मेगा मार्ट ने इस साल की चौथी तिमाही में IPO में मदद करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड और ICICI Bank Ltd को चुना है। विशाल मेगा मार्ट का मालिकाना हक प्राइवेट इक्विटी फर्म्स पार्टनर्स ग्रुप होल्डिंग एजी और केदारा कैपिटल के पास है।

कहा जा रहा है कि IPO पर काम करने के लिए अन्य बैंकों को भी साथ लिया जा सकता है। गुरुग्राम स्थित विशाल मेगा मार्ट IPO से 85 करोड़ से लेकर 1 अरब डॉलर तक (लगभग 7080-8330 करोड़ रुपये) जुटा सकती है।

2018 में पार्टनर्स ग्रुप और केदारा कैपिटल ने खरीदी थी विशाल मेगा मार्ट


स्विट्जरलैंड के पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल ने साल 2018 में निवेश फर्म टीपीजी कैपिटल से विशाल मेगा मार्ट को खरीदा था। विशाल मेगा मार्ट एक प्राइवेट लेबल, फैशन व जनरल मर्चेंडाइज, फूड और किराने के सामान की पेशकश करती है। विशाल मेगा मार्ट की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इसके पूरे भारत में 550 से ज्यादा स्टोर हैं।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Vishal Mega Mart की कमाई का लगभग आधा हिस्सा कपड़ों की बिक्री से आता है। India Ratings की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में Vishal Mega Mart का रेवेन्यू 36 प्रतिशत बढ़कर 75.9 अरब रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफे में 60 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 3.2 अरब रुपये पर पहुंच गया। .

Bajaj Housing Finance करने वाली है धमाका! ला सकता है बड़ा IPO, इन कंपनियों को चुना एडवाइजर

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।