Waaree Energies IPO: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह आईपीओ अच्छे प्रीमिमय पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 1427 रुपये से 1503 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाले आईपीओ ने इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 1277 करोड़ रुपये जुटाए। इस आईपीओ का इश्यू साइज 4321.44 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। एनालिस्ट्स को वारी एनर्जीज के आईपीओ से काफी उम्मीद है और उन्होंने 100 फीसदी के करीब या उससे अधिक प्रीमियम के साथ लिस्टिंग का अनुमान लगाया है।
