Get App

Waaree Energies IPO: 28 अक्टूबर को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? एक्सपर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP

Waaree Energies IPO: इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। एनालिस्ट्स को वारी एनर्जीज के आईपीओ से काफी उम्मीद है और उन्होंने 100 फीसदी के करीब या उससे अधिक प्रीमियम के साथ लिस्टिंग का अनुमान लगाया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 10:56 PM
Waaree Energies IPO: 28 अक्टूबर को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? एक्सपर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP
सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होने वाली है।

Waaree Energies IPO: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह आईपीओ अच्छे प्रीमिमय पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 1427 रुपये से 1503 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाले आईपीओ ने इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 1277 करोड़ रुपये जुटाए। इस आईपीओ का इश्यू साइज 4321.44 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। एनालिस्ट्स को वारी एनर्जीज के आईपीओ से काफी उम्मीद है और उन्होंने 100 फीसदी के करीब या उससे अधिक प्रीमियम के साथ लिस्टिंग का अनुमान लगाया है।

Waaree Energies IPO पर एक्सपर्ट्स की राय

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में फंडामेंटल रिसर्च के हेड नरेंद्र सोलंकी ने मजबूत डिमांड और हाई सब्सक्रिप्शन रेट को देखते हुए लिस्टिंग पर संभावित प्रीमियम का सुझाव दिया। सोलंकी ने कहा, "मजबूत फंडामेंटल और बाजार की स्थिति को देखते हुए, स्टॉक में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।"

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट सागर शेट्टी ने कहा कि आईपीओ अपर प्राइस बैंड पर लगभग 102 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। शेट्टी ने कहा, "12 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग में वारी की मजबूत मौजूदगी, साथ ही इस क्षेत्र में इसकी कंपटीटिव बढ़त, इसे शेयर बाजार में मजबूती से एंट्री के लिए तैयार करती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें