Studds Accessories IPO: हेलमेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी Studds Accessories का IPO बोली के पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इस इश्यू को दोपहर 2:40 बजे तक 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी द्वारा पेश किए गए 54.5 लाख शेयरों के मुकाबले 56.31 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। बता दें कि IPO खुलने से पहले ही, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹136.6 करोड़ जुटा लिए थे।
