Get App

Studds Accessories IPO पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा? जानिए GMP सहित पूरी डिटेल्स

Studds Accessories IPO: इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की श्रेणी में सबसे ज्यादा उत्साह दिखा, जिसे 1.57 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 प्रति शेयर तय किया गया और निवेशक 3 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 4:00 PM
Studds Accessories IPO पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब, क्या आपको लगाना चाहिए पैसा? जानिए GMP सहित पूरी डिटेल्स
कंपनी ने IPO से पहले 9 एंकर निवेशकों से लगभग ₹137 करोड़ जुटाए थे

Studds Accessories IPO: हेलमेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी Studds Accessories का IPO बोली के पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इस इश्यू को दोपहर 2:40 बजे तक 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी द्वारा पेश किए गए 54.5 लाख शेयरों के मुकाबले 56.31 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। बता दें कि IPO खुलने से पहले ही, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹136.6 करोड़ जुटा लिए थे।

पहले दिन का सब्सक्रिप्शन और एंकर निवेशक

बोली के पहले दिन ही निवेशकों की इस आईपीओ में मजबूत दिलचस्पी दिखाई हैं:

  • गैर-संस्थागत निवेशक (NII): इस हिस्से को 1.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें