Holmarc IPO: साइंटिफिक और मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स बनाने वाली हॉलमार्क का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ में अगले हफ्ते 20 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। 11 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों को लेकर फिलहाल कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी।
Holmarc Opto-Mechatronics IPO की डिटेल्स
11.40 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 20 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 40 रुपये के भाव और 3000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर को फाइनल होगा और फिर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 28 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 28.50 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की योजना है। इन शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नए प्लांट और मशीनरी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में किया जाएगा।
Holmarc Opto-Mechatronics की डिटेल्स
केरल की यह कंपनी 1993 से ही रिसर्च, इंडस्ट्री और एडुकेशन के लिए साइंटिफिक और इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंट्स बना रही है। यह कंपनी इमेजिंग इंस्ट्रूमेंट्स, मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स, स्पेक्ट्रोस्कोपी, एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंट्स, लैब इंस्ट्रूमेंट्स, फिजिक्स लैब इंस्ट्रूमेंट्स, ब्रेडबोर्ड/टेबल टॉप्स, ऑप्टो-मैकेनिक्स, ऑप्टिक्स, लिनियर एंड रोटेशन स्टेजेज, मोटराइज्ड लिनियर एंड रोटेशन स्टेजेज और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन इत्यादि डिजाइन कर बनाती है।
इसके अलावा यह कंपनी इंपोर्ट सब्सिट्यूट प्रोडक्ट्स भी बनाती है जिनका निर्यात भी होता है जैसे कि सोलर सेल के लिए क्वांटम एफिशिएंसी मीजरमेंट स्टेशन्स, फोटो-लिथोग्राफी के लिए यूवी लेजर मार्किंग स्टेशन्स, ऑटोमेटेड रोटरी एंटीना पोजिशनर्स, थिन फिल्म मीजरमेंट्स के लिए स्पेक्ट्रोस्कोपिक एलिप्सोमीटर, यूवी ओजोन क्लीनर, स्पेक्ट्रोस्कोपिक रिप्लेक्टोमीटर, फोटो डिटेक्टर मीजरमेंट सिस्टम, रमन स्पेक्ट्रोमीटर इत्यादि। हॉलमार्क ने 800 से अधिक प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं।
कंपनी के सेहत की बात करें तो इसका कारोबार लगातार मजबूत दिख रहा है। इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 में 15.73 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 21.18 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 29.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान नेट प्रॉफिट भी वित्त वर्ष 2021 में 68.80 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2022 में 1.55 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 3.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।