Bharti Hexacom IPO: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी भारती हेग्जाकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। यह इस वित्त वर्ष का और वर्ष 2012 में भारती इंफ्राटेल के आईफीओ के बाद भारती ग्रुप का पहला आईपीओ है। यह आईपीओ 4275 करोड़ रुपये का है और अनुमान है कि लिस्टिंग के बाद इसका वैल्यूएशन 28500 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, स्मॉल वर्ल्ड फंड, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टैनले और एचएसबीसी समेत कई एंकर निवेशकों से ₹1,924 करोड़ रुपये जुटा लिए।
Bharti Hexacom IPO की डिटेल्स
भारती हेक्जाकॉम का 4275 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 अप्रैल तक खुला रहेगा। इस इश्यू में 542-570 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को फाइनल होगा और फिर शेयरों की BSE, NSE पर 12 अप्रैल को एंट्री होगी। इश्यू के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 7.50 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। इस इश्यू के तहत इसकी इकलौती पब्लिक शेयरहोल्डर टेलीकॉम कंसल्टैंट्स अपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी हल्की करेगी। प्रमोटर भारती एयरटेल की कंपनी में 70 फीसदी हिस्सेदारी है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 52 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
अब इस आईपीओ को लेकर एक्सपर्ट्स के रुझान की बात करें तो मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज ने एयरटेल जैसी दमदार पैरेंट कंपनी और ग्रोथ की मजबूत गुंजाइश के चलते एनालिस्ट्स ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। इसके अलावा इसका मानना है कि पियर्स के मुकाबले यह आईपीओ काफी अच्छे वैल्यूशन पर है। स्टॉक्सबॉक्स का कहना है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह आईपीओ वित्त वर्ष 2024 की कमाई के मुकाबले 75.8 गुने भाव पर है जो कि सही है। ऐसे में स्टॉक्स बॉक्स ने इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म एयूएम कैपिटल का कहना है कि पैरेंट कंपनी एयरटेल से इसे ऑपरेशनल फायदा मिलता है। भारती ग्रुप देश भर में 5जी सर्विसेज पर काम कर रहा है और एयूएम कैपिटल के मुताबिक इससे भारती हेक्जाकॉम को अच्छा फायदा मिलेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।