Shelter Pharma IPO: इंसानों के साथ-जानवरों के लिए भी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली शेल्टर फार्मा (Shelter Pharma) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस एसएमई कंपनी के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 42 रुपये का भाव फिक्स किया गया है। ग्रे मार्केट की बात करें तो इस भाव से इसके शेयर 6 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 214 फीसदी से अधिक बढ़ा। इश्यू में पैसे लगाने से पहले आईपीओ और कंपनी के कारोबार और वित्तीय सेहत की पूरी डिटेल्स चेक करें।
Shelter Pharma IPO की डिटेल्स
शेल्टर फार्मा के 16.03 करोड़ रुपये के आईपीओ में 14 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के लिए 42 रुपये का भाव और 3 हजार शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए इसका 50 फीसदी हिस्सा आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 18 अगस्त को फाइनल होगा। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इसके बाद शेयरों की बीएसई एसएमई पर 23 अगस्त को एंट्री हो सकती है। इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 38.16 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Shelter Pharma के बारे में डिटेल्स
शेल्टर फार्मा (पूर्व नाम शेल्टर फार्मेसी) इंसानों के साथ-साथ पोल्ट्री और जानवरों के लिए भी हर्बल प्रोडक्ट्स बनाती है। इसका मुख्यालय गुजरात के हिम्मतनगर में है। इसके प्रोडक्ट्स की बात करें तो यह इंसानों के लिए लेमनेड बार्ली वाटर, शेरोलैक्स, बालदीपक और स्टोनिल टैबलेट्स बनाती है। वहीं जानवरों के लिए यह एग्रिकल पाउडर, लैक्टोकल जेल, शेलोडेक्स अल्ट्रा ओइंटमेंट बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत ती बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 23.88 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.84 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 5.78 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे पर पहुंच गया।