खुल गया TVS Supply Chain IPO, पैसे लगाएं या नहीं? ये है ब्रोकरेज की राय

TVS Supply Chain IPO: चेन्नई की टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स (TVS Supply Chain Solutions) का आईपीओ आज खुल गया है। 18 एंकर निवेशकों से यह 396 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से अच्छे प्रीमियम लेवल पर हैं। जानिए इस इश्यू में पैसे लगाने को लेकर ब्रोकरेज की क्या राय है

अपडेटेड Aug 10, 2023 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
TVS Supply Chain IPO: टीवीएस सप्लाई चेन के 880 करोड़ रुपये के आईपीओ में 14 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे।

TVS Supply Chain IPO: चेन्नई की टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स (TVS Supply Chain Solutions) का आईपीओ आज खुल गया है। 18 एंकर निवेशकों से यह 396 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एंकर निवेशकों को कंपनी ने 197 रुपये के भाव पर 2,01,01,522 इक्विटी शेयर जारी किए हैं। अब अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से 22 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

TVS Supply Chain Solutions IPO: इन एंकर निवेशकों से जुटाए ₹396 करोड़

पैसे लगाएं या नहीं, क्या है ब्रोकरेज की राय

घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक इश्यू के प्राइस बैंड का अपर प्राइस 197 रुपये वित्त वर्ष 2023 के ईपीएस के हिसाब से 209 गुना पर है जो पियर्स के मुकाबले एग्रेसिव है। हालांकि फ्रेगमेंटेड इंडियन लॉजिस्टिक्स मार्केट, दिग्गज कंपनियों के ग्रोथ की बेशुमार संभावनाएं और आउटसोर्सिंग ट्रेंड्स के चलते इसके पक्ष में परिस्थितियां हैं। इसके अलावा ब्रोकरेज इसके एसेट-लाइट अप्रोच और अलग-अलग प्रकार की ग्लोबल सर्विसेज, लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट्स के चलते भी इसमें निवेश को लेकर पॉजिटिव है। ऐसे में जियोजीत फाइनेंशियल ने इसे शॉर्ट से लेकर मीडियम टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है और सब्सक्राइब रेटिंग दी है।


Shelter Pharma IPO: इंसानों और जानवरों की फार्मा कंपनी का खुला आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

TVS Supply Chain IPO के बारे में डिटेल्स

टीवीएस सप्लाई चेन के 880 करोड़ रुपये के आईपीओ में 14 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू में 187-197 रुपये के प्राइस बैंड और 76 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 18 अगस्त को फाइनल होगा। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इसके बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 24 अगस्त को एंट्री हो सकती है।

इश्यू के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,42,13,198 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी और इसकी सब्सिडियरी टीवीएस एलआई यूके और टीवीएस सीएससी सिंगापुर का कर्ज चुकाने में किया जाएगा। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंसालिडेटेड बेसिस पर इस पर 1989.62 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी होगा। इश्यू के तहत ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीआई 1.07 करोड़, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज 9.84 लाख, सरगुनाराज रविचंद्रन 5.80 लाख, एंड्यू जोन 4 लाख, रामलिंगन शंकर 3.15 लाख और एथिराजन बालाजी 2.5 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

Zomato से खाना मंगाना होगा सस्ता? कोर्ट के इस फैसले से मिल सकती है ग्राहकों को राहत

TVS Supply Chain की डिटेल्स

यह टीवीएस ग्रुप की कंपनी है जो अब टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप है। यह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी सप्लाई चेन को मैनेज कर रही है। इसके चार बिजनेस वर्टिकल- सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स, मैनुफैक्चरिंग, ऑटो डीलरशिप और आफ्टरमार्केट सेल्स एंड सर्विस हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 9,249.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,235.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष में इसे 41.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि उसके एक वित्त वर्ष पहले 2021-22 में कंपनी को 45.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

Tags: #IPO

First Published: Aug 10, 2023 10:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।