Yatra Online IPO: देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही गुरुवार 14 सितंबर को एंकर निवेशकों से 348.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि कुल 33 एंकर निवेशकों से जुटाई है। एंकर बुक में भाग लेने वाले प्रमुख निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, सोसाइटी जेनरल, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, व्हाइटओक कैपिटल और क्वांटम-स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड शामिल थे।
इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट, टाटा म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एडलवाइस ट्रस्टीशिप ने भी एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया।
कॉरपोरेट ट्रैवल कंपनी ने एक्सचेंजों को भेजी सूचना में बताया कि उसने एंकर निवेशकों को कुल 2,45,59,860 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इन शेयरों को 142 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित किया गया है, जो इसके आईपीओ का ऊपरी प्राइस बैंड है।
कंपनी ने कहा कि एंकर इश्यू में करीब 1,48,59,390 इक्विटी शेयर 6 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए हैं, जिन्होंने अपनी कुल 19 स्कीमों के जरिए कंपनी में निवेश किया था।
यात्रा ऑनलाइन का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 15 सितंबर को खुलेगा। कंपनी अपने आईपीओ से कुल 775 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें 602 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे, जबकि बाकी 173 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इसमें प्रमोटर, THCL ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस और शेयरधारक पंडारा ट्रस्ट - स्कीम I अपने शेयर बेंचेगे। पंडारा ट्रस्ट की योजना अपने पूरे 4,31,360 शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकलने की है।
यात्रा ऑनलाइन का IPO 20 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर का तय किया गया है। कंपनी ने बताया कि वह नए शेयरों की बिक्री से मिली रकम में से 150 करोड़ रुपये रणनीतिक निवेश और अधिग्रहण के मौको पर खर्च करेगी। वहीं 392 करोड़ रुपये ग्राहकों के अधिग्रहण, उन्हें बनाए रखने और टेक्नोलॉजी पर खर्च किए जाएंगे। बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।