Zeal Global Services IPO: एयर कार्गो से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी जील ग्लोबल सर्विसेज का 36 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे। अब ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो कोई हलचल नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। इस इश्यू में 1 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। यहां जील ग्लोबल सर्विसेज के आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल्स और कंपनी के कारोबार के साथ-साथ इसकी सेहत से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी जा रही है।