Get App

दो दिन में महज 32% भरा IPO, ग्रे मार्केट में प्रीमियम 24 रुपये से घटकर हुआ जीरो, आप लगाएंगे दांव?

Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस अपने आईपीओ से 1,115 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है और इसके लिए 259-273 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के सपाट भाव पर कारोबार कर रहे हैं। IPO में 550 करोड़ रुपये के नए शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 5:09 PM
दो दिन में महज 32% भरा IPO, ग्रे मार्केट में प्रीमियम 24 रुपये से घटकर हुआ जीरो, आप लगाएंगे दांव?
Zinka Logistics Solutions IPO: पहले 2 दिन में यह इश्यू महज 32 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है

Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) इस समय बोली के लिए खुला हुआ है। हालांकि शेयर बाजार में कमजोरी के बीच, अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर बिना किसी प्रीमियम के सपाट कर रहे हैं। यह IPO 13 नवंबर को बोली के लिए खुला था और इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है। शुरुआती 2 दिनों में इस आईपीओ को निवेशकों से कमजोर प्रतिक्रिया मिली और अभी तक यह महज 32 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है।

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस अपने आईपीओ से 1,115 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है और इसके लिए 259-273 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। यह कंपनी ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया करती है। कंपनी का ब्लैकबक ऐप एक व्यापक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है, जो पेमेंट, टेलीमेटिक्स, लोड मैनेजमेंट और व्हीकल फाइनेंसिंग के लिए सॉल्यूशंस मुहैया कराता है।

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के सपाट भाव पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले तक यह 24 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था, लेकिन पिछले 2 दिनों में यह घट गया। IPO में 550 करोड़ रुपये के नए शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं। वहीं 2.06 करोड़ शेयरों की कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा गया है।

जिंका लॉजिस्टिक्स की वित्तीय सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें