Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) इस समय बोली के लिए खुला हुआ है। हालांकि शेयर बाजार में कमजोरी के बीच, अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर बिना किसी प्रीमियम के सपाट कर रहे हैं। यह IPO 13 नवंबर को बोली के लिए खुला था और इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है। शुरुआती 2 दिनों में इस आईपीओ को निवेशकों से कमजोर प्रतिक्रिया मिली और अभी तक यह महज 32 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है।
