लोकसभा चुनाव में कुल 86.17% (7,193) उम्मीदवारों को अपनी जमानत गंवानी पड़ी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने इस चुनाव में 488 उम्मीदवार उतारे और उनके 97.5 पर्सेंट उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इसके बाद सीपीएम के 57.69 पर्सेंट, एनपीपी के 33.33 पर्सेंट, तृणमूल कांग्रेस के 10.41 पर्सेंट, कांग्रेस के 7.9 पर्सेंट और बीजेपी के 6.12 पर्सेंट उम्मीदवारों को जमानत राशि गंवानी पड़ी।