राहुल गांधी के बाद उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पार्टी के सत्ता में आने पर देश में फाइनेंशियल सर्वे कराने का वादा किया है। उन्होंने कर्नाटक की एक रैली में कहा, 'जैसा कि मेरे भाई कह रहे हैं...अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति समेत तमाम समुदायों की आबादी की पूरी गिनती की जाएगी। हम यह पता करेंगे कि कौन कितना कमा रहा है और उसके हिसाब से नई नीतियां बनाई जाएंगी।