Amit Shah CAA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू करने के नियम आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले जारी किए जाएंगे। साथ ही लाभार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होगी। CAA के तहत, मोदी सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों - हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई - को भारतीय नागरिकता देगी, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे।