Andhra Pradesh Full Candidates List: वाईएसआर कांग्रेस ने जारी किए सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार, आंध्र प्रदेश में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

Andhra Pradesh Full Candidates List: आंध्र प्रदेश में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है। राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने के अनुमान है। राज्य में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं। लगभग सभी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य में गन मोहन रेड्डी की अगुआई वाली पार्टी वाआईएसआर सीपी (YSRCP) की सरकार है। वहीं चंद्रबाबू नायडू की अगुआई वाली तेलगू देशम पार्टी (TDP) मुख्य विपक्षी पार्टी है

अपडेटेड Mar 16, 2024 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
Andhra Pradesh Full Candidates List: टीडीपी ने बीजेपी और जनसेना के साथ गठबंधन में उतरने का ऐलान किया है

Andhra Pradesh Full Candidates List: आंध्र प्रदेश में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है। राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने के अनुमान है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है। राज्य में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं। लगभग सभी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य में गन मोहन रेड्डी की अगुआई वाली पार्टी वाआईएसआर सीपी (YSRCP) की सरकार है। वहीं चंद्रबाबू नायडू की अगुआई वाली तेलगू देशम पार्टी (TDP) मुख्य विपक्षी पार्टी है।

TDP ने इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) और पवन कल्याण की अगुआई वाली जनसेना पार्टी (Jana Sena Party) के साथ गठबंधन में उतरने का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) के हाथों में पार्टी कमान जाने के बाद राज्य में नए सिरे से उभरती हुई दिखाई दे रही हैं।

आंध्र प्रदेश में 6 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी बीजेपी

आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने तेलगू देशम पार्टी (TDP) और जनसेना के साथ सीट-बंटवारे को लेकर समझौता किया है। इसके तहत बीजेपी लोकसभा की छह और विधानसभा की 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि TDP लोकसभा की 17 और विधानसभा की 144 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।


आंध्र प्रदेश में अभी तक सिर्फ वाईएसआर कांग्रेस ने ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर किस पार्टी ने किसे उम्मीदवार बनाया है, इसे आप नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं-

लोकसभा सीट उम्मीदवारों के नाम
YSRCP टीडीपी+BJP+जनसेना कांग्रेस
1 अराकू (ST)  चेट्टी तनुजा रानी
2 श्रीकाकुलम  पेराडा तिलक
3 विजयनगरम  बेलाना चन्द्रशेखर
4 विशाखापट्टनम  बोत्सा झांसी लक्ष्मी
5 अनकापल्ली  -
6 काकीनाडा  चेलामलासेट्टी सुनील
7 अमलापुरम (SC)  रापाका वरप्रसाद
8 राजमुंदरी  डॉ. गुडुरी श्रीनिवासुलु
9 नरसापुरम  गुडुरी उमा बाला
10 एलुरु  करुमुरी सुनील कुमार
11 मछलीपट्टनम  डॉ. सिम्हाद्रि चन्द्रशेखर राव
12 विजयवाड़ा  केशिनेनी श्रीनिवास (नानी)
13 गुंटूर  किलारी वेंकट रोशैया
14 नरसरावपेट  डॉ. पी. अनिल कुमार यादव
15 बापटला (SC)  नंदीगाम सुरेश बाबू
16 ओंगोल  चेविरेड्डी भास्कर रेड्डी
17 नंदयाल  पोचा ब्रह्मानंद रेड्डी
18 कुरनूल  बाय रमैया
19 अनंतपुर  मालागुंडला शंकर नारायण
20 हिंदूपुर  जोलादरासी शांता
21 कडपा  वाईएस अविनाश रेड्डी
22 नेल्लोर  वेणुमबका विजयसाई रेड्डी
23 तिरुपति (SC)  मद्दिला गुरुमूर्ति
24 राजमपेट  पेद्दीरेड्डी वेंकट मिथुन रेड्डी
25 चित्तूर (SC)  एन रेडप्पा एससी

2019 लोकसभा चुनाव में क्या रही थी स्थिति?

आंध्र प्रदेश में 17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल 2019 को सभी 25 सीटों पर एक चरण में चुनाव हुए थे। इस चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की अगुआई वाली पार्टी वाआईएसआर सीपी (YSRCP) का दबदबा रहा। YSRCP ने राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल की। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी टीडीपी सिर्फ 3 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाईं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।