Bengal Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को कोलकाता में ईद की नमाज के दौरान कहा कि वह राज्य में संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और समान नागरिक संहिता (UCC) लागू नहीं होने देंगी। ईद-उल-फितर के अवसर पर कोलकाता में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान "दंगा कराने" की कोशिश करेंगे। सीएम ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों से "साजिश का शिकार न होने" का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कुछ लोग चुनाव के दौरान 'दंगा कराने' की कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से 'साजिश का शिकार नहीं होने' का आग्रह किया। बता दें कि ईद का पर्व रमजान के महीने की समाप्ति पर मनाया जाता है।
बनर्जी ने कोलकाता के 'रेड रोड' पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हम संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और समान नागरिक संहिता (UCC) को स्वीकार नहीं करेंगे। अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता।" मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) से है।
"अपना माथा ठंडा रखिए...."
बनर्जी ने कहा, "...कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए... यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे (BJP) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा... हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है।"
उन्होंने आगे, "ईद मुबारक। यह खुशियों की ईद है। यह ताकत देने की ईद है। इस ईद को एक महीने तक रोजा रखकर मनाना बहुत बड़ी बात है... हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे।" कोलकाता में ईद की नमाज के दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है। मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहता हूं, आपकी सुरक्षा, आपका जीवन...''
तृणमूल प्रमुख ने कहा, "हम विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के संबंध में बाद में निर्णय लेंगे। लेकिन बंगाल में इस बात का ख्याल रखिएगा कि एक भी वोट किसी दूसरी पार्टी को नहीं जाए।" उन्होंने विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना की।
ममता बनर्जी ने पहले राज्य में CAA लागू नहीं करने की कसम खाई थी और लोगों को चेतावनी दी थी कि सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने से उन्हें विदेशी घोषित कर दिया जाएगा और इसके खिलाफ सलाह दी थी।
ममता बनर्जी का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सीएए पर कथित तौर पर लोगों को "गुमराह" करने और वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को "सुविधा" देने के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर तीखे हमले के एक दिन बाद आया है, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि शरणार्थियों को बिना किसी आशंका के नागरिकता के लिए आवेदन करना चाहिए।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बुधवार को बंगाल के बालुरघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने "भूपतिनगर बम विस्फोट मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश" और लगो अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज करने के लिए टीएमसी सरकार की आलोचना की।