Bihar Lok Sabha Elections 2024: पूर्णिया सहित 26 सीटों पर लड़ेगी RJD, पप्पू यादव और कन्हैया के अरमानों पर फिरा पानी

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में RJD, कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा की। इसके तहत लालू यादव की पार्टी पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि किशनगंज और पटना साहिब समेत 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी और 5 सीटों पर अन्य चुनाव लड़ेंगे

अपडेटेड Mar 29, 2024 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: RJD पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन ने शुक्रवार (29 मार्च) को अपने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा कर दी। लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 26 पर चुनाव लड़ेगा। जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, वाम दलों को पांच सीटें आवंटित की गई हैं। कांग्रेस को कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और महाराजगंज सीटें दी गई हैं। जबकि वामपंथी दल बेगुसराय, खगड़िया, आरा, काराकाट और नालंदा से चुनाव लड़ेंगे। बाकी 26 सीटों पर RJD अपने उम्मीदवार उतारेगी।

बिहार में कब होंगे चुनाव?

बिहार की 40 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7, 13, 20, 25 और 1 जून को होंगे। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।


2019 के रिजल्ट

2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने केवल एक सीट जीती, जबकि RJD और वामपंथी दलों को एक भी सीट नहीं मिली थी। NDA गठबंधन (बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड)) ने क्रमशः 17 और 16 सीटें जीती थीं।

बीजेपी को 24.1% वोट शेयर मिला था, जबकि जेडीयू को 22.3% वोट शेयर मिला था। अविभाजित LJP ने 8% वोट शेयर के साथ छह सीटें जीती थीं। वहीं, कांग्रेस केवल 7.9% वोट शेयर हासिल कर सकी।

NDA में भी सीट बंटवारा

महागठबंधन के साथ NDA में भी सीट बंटवारा फाइल हो चुका है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA) के घटक दलों में बीजेपी 17 सीटों पर और JDU 16 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। जबकि जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के अरमानों पर फिरा पानी

इस सीट शेयरिंग के साथ ही हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, RJD के खाते में वो तीन सीटें आई हैं, जहां से पहले कभी ना कभी पप्पू यादव चुनाव लड़ चुके हैं या लड़ने का दावा कर रहे हैं। इन सीटों में सुपौल, मधेपुरा और पूर्णिया का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस को I-T ने 1,700 करोड़ रुपये का भेजा नोटिस

पूर्णिया से पप्पू यादव कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने का दावा ठोक रहे थे, लेकिन लालू यादव से उन्हें बड़ा झटका लगा है। हालांकि, पप्पू यादव अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। यादव के अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बेगूसराय सीट लेफ्ट के हिस्से में आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।