Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण की वोटिंग (First Phase Voting) शुक्रवार, 19 अप्रैल को हुई। शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले गए। बता दें कि इस बार देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। पहले चरण में नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के 8 मंत्रियों, 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल की चुनावी किस्मत का फैसला EVM में कैद हुआ।
पहले चरण के तहत बिहार की 40 लोकसभा सीट्स में से 4 पर मतदान खत्म हो चुका है। ये 4 सीट्स- औरंगाबाद, गया (SC), नवादा और जमुई हैं। इन 4 सीटों पर 75 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। पहले चरण के तहत वोटर्स मतदान को लेकर सुस्त नजर आए। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, शाम 7 बजे तक बिहार में पहले चरण के मतदान का प्रतिशत महज 47.49% रहा।
गया (SC) सीट पर जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत की टक्कर
गया (SC) सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' पार्टी के नेता जीतन राम मांझी उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कुमार सर्वजीत से है। मांझी की पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा है। वहीं सर्वजीत की पार्टी कांग्रेस की अगुवाई वाले I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा है। मांझी इससे पहले तीन बार गया लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तीनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
औरंगाबाद सीट से राष्ट्रीय जनता दल के अभय कुशवाहा, I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। वह जेडीयू से राष्ट्रीय जनता दल में आए हैं। दूसरी ओर क्षेत्र से लगातार 3 बार सांसद सुशील कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं। औरंगाबाद सीट पर पहले लोकसभा चुनाव से लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव तक राजपूतों का कब्जा रहा है। क्षेत्र में करीब 2.25 लाख राजपूत वोटर्स हैं।