Bihar Political Crisis: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) आज (रविवार, 28 जनवरी) अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में इस्तीफे को लेकर औपचारिक फैसला लिया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे सकते हैं। इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोगी से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। नई सरकार में भी नीतीश कुमार ही सीएम होंगे। उनके साथ दो बीजेपी नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।