बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस बार के चुनाव में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है। इस क्षेत्र में विधानसभा की 7 सीटें हैं, जिनमें चेरिया बरियापुर, बछवाड़ा, तेघड़ा भी शामिल हैं। बेगूसराय से 2019 में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सांसद चुने गए थे। सिंह को इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। बेगूसराय लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 13 मई को चुनाव हो रहा है।